कवर्धा- स्थानीय विधायक एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में तरेगाँव जँगल जाकर क्षेत्र वासियों से मुलाकात की । इस दौरान ग्रामीणों से अपने विधायक का आत्मीय स्वागत किया । इस दौरान ग्रामीणों ने अपने समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा लोगो को अपनी छोटी छोटी समस्या के लिए भटकना न पड़े इसलिए क्षेत्र में ही समस्या का समाधान हो इस दिशा में कार्य किया जाएगा । अभी आचार संहिता की मर्यादा है इसलिए चुनाव आचार संहिता की बाध्यता समाप्त होने के बाद बहुत जल्द समस्याओं का निराकरण की दिशा में तेजी से कार्य हम सब मिलकर करेंगे ।
इस दौरान उन्होंने कहा तुंहर बीच रेहे म मोला बने लगथे बिकट दिन हो जथे त रहासि नई पड़य त आज मेल मुलाकात करे बर आय हव ,तुंहर हाल चाल जाने बर । मोर मन म सेवक के भाव हे । तुमन ल छोटे छोटे काम बर भटके ल न पड़य ये भाव हे ओखर बर बढ़िया व्यवस्था तुंहर सँग मिल के खड़ा करबो ।