कबीरधामकवर्धा

छत्तीसगढ़ के सीएम का ऐलान रविवार तक

BJP के तीनों ऑब्जर्वर कल पहुंच सकते हैं रायपुर, विधायक दल की बैठक में होगी नाम की घोषणा

छत्तीसगढ़ में रविवार तक नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा। तीनों ऑब्जर्वर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम शनिवार को रायपुर पहुंच सकते हैं। जहां विधायक दल की बैठक के बाद सीएम का ऐलान किया जा सकता है।

पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही चर्चा है कि छत्तीसगढ़ का भावी सीएम आदिवासी नहीं बल्कि सामान्य या ओबीसी वर्ग से हो सकता है। इसी के साथ आदिवासी सीएम की दावेदारी खत्म मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि तीनों पर्यवेक्षक राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से फाइनल नाम लेकर आएंगे। रायपुर में विधायकों से राय मशवरा करेंगे और नाम का ऐलान कर देंगे।

बीजेपी में कौन तय करता है मुख्यमंत्री

बीजेपी में विधायक दल तय करता है कि कौन मुख्‍यमंत्री बनेगा। इस हिसाब से पर्यवेक्षकों का काम ये है कि वो यहां विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान सीएम पद के लिए जो भी नाम आएगा उस पर विधायकों की राय लेंगे। जिसके पक्ष में ज्‍यादा विधायक होंगे उसका नाम मुख्‍यमंत्री के लिए ऐलान कर दिया जाएगा।

खास बात ये है कि इसमें राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व की भूमिका कहीं नहीं है। पर्यवेक्षकों की भी भूमिका केवल विधायकों से राय लेने की है। इस प्रक्रिया में राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व पर नाम थोपने का आरोप नहीं लगता।

विधायक दल की बैठक में रखा जाएगा नाम

दिल्‍ली से आ रहे पर्यवेक्षक अपने साथ राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व की तरफ से फाइनल नाम लेकर आएंगे। यहां विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पर्यवेक्षक बताएंगे कि, राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व ने किसे मुख्‍यमंत्री बनाने का फैसला किया है। इसके बाद नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा।पर्यवेक्षकों की नियुक्ति में ही आदिवासी सीएम की दावेदारी खत्‍म होने का जवाब भी है।

जानकारों की मानें तो पर्यवेक्षक दल का नेतृत्‍व आदिवासी नेता को सौंपा गया है। ऐसे में अगर किसी गैर आदिवासी को मुख्‍यमंत्री बनाया जाता है तो जनता में यही संदेश जाएगा कि प्रदेश के सभी विधायकों ने मिलकर नाम तय किया है। आदिवासी पर्यवेक्षक ने ही गैर आदिवासी मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा की है।

बीजेपी की राजनीति को करीब से समझने वाले राजनीतिक पंडित भी मान रहे हैं कि पार्टी छत्‍तीसगढ़ में आदिवासी मुख्‍यमंत्री बनाने के मूड में नहीं है। पार्टीपहले ही एक आदिवासी को राष्‍ट्रपति का पद देकर खुद को आदिवासी हितैषी साबित कर चुकी है।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम।

डिप्टी सीएम भी बना सकती है बीजेपी

पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि बीजेपी ने जिन राज्यों में जीत हासिल की है वहां डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार या रविवार को पर्यवेक्षकों का कार्यक्रम तय होगा। विधायक दल की बैठक में राय मशवरा कर नाम तय किया जाएगा।

ओम माथुर से मिले अरुण साव

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की है। इसके बाद वो रायपुर लौटेंगे और अगले एक-दो दिन में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।

अरुण साव ने दिल्ली में BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से की मुलाकात।
अरुण साव ने दिल्ली में BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से की मुलाकात।

दिल्ली में कल भी चलता रहा मेल-मुलाकातों का दौर

दिल्ली में कल दिनभर नेताओं की बैठक होती रही है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा के निवास पर काफी देर तक दोनों के बीच चर्चा हुई। रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहत सीट से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की हैं। मुख्यमंत्री पद की रेस में उनका नाम भी चल रहा है।

दिल्ली में रेणुका सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास जाकर उनसे मुलाकात की।
दिल्ली में रेणुका सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास जाकर उनसे मुलाकात की।

शपथ ग्रहण में आ सकते हैं प्रधानमंत्री

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। पर्यवेक्षक घोषित होने के बाद विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह तीनों राज्यों में होना है इसलिए इसकी तारीख को लेकर चर्चा की जा रही है, क्योंकि तीनों ही जगह बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।

‘मोदी जी का स्वागत है’ के नारे लगे

इससे पहले कल छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री-नेता मौजूद रहे। सबसे पहले छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में पार्टी की धमाकेदार जीत के लिए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। नेताओं ने ‘मोदी जी का स्वागत है’ के नारे भी लगाए।

बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ।
बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ।

प्रदेश में छठी विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी

प्रदेश के राज्यपाल हरिचंदन ने छठी विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही पांचवी विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो गया। इसके साथ ही 2018 में निर्वाचित विधायकों की विधायकी भी खत्म हो गई है। हारे हुए विधायक अब पूर्व की श्रेणी में आ गए हैं। ऐसे में विधानसभा सचिवालय ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है।

यहां क्लिक कर छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों का जिलेवार रिजल्ट जानें…

ये खबरें भी पढ़ें-

1. सांसदी छोड़ने वाले नेताओं की छत्तीसगढ़ में क्या भूमिका:अरुण साव को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, गोमती साय के लिए विकल्प कम

अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय।
अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने वाले दो सांसदों ने अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद गोमती साय शामिल हैं। सांसद विजय बघेल को भी भाजपा ने टिकट दिया था मगर वो हार गए। वो सांसद हैं, इस्तीफा नहीं दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. छत्तीसगढ़ में CM-मंत्री की रेस में ये दिग्गज:दिसंबर के दूसरे हफ्ते में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण; फिर जारी होगी मंत्रियों की लिस्ट

सीएम पद की रेस में इन दिग्गजों के नाम की चर्चा।
सीएम पद की रेस में इन दिग्गजों के नाम की चर्चा।

छत्तीसगढ़ में BJP की जीत के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नाम को लेकर चर्चा जारी है। पुराने दिग्गजों के साथ महिला सांसद-विधायक भी सीएम और मंत्री बनने की रेस में हैं। चर्चा है कि आदिवासी या फिर ओबीसी कोटे से प्रदेश को नया सीएम मिल सकता है। इसके अलावा आरएसएस की पसंद को प्राथमिकता देने की चर्चा राजनैतिक गलियारे में गर्म है।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button