छत्तीसगढ़विविध

ज़िले में तीनों विधानसभा के 374 मतदान केंद्रों पर की जा रही लाइव वेबकास्टिंग ज़िला पंचायत के नियंत्रण कक्ष से सतत रखीं जा रही नज़र

 

बेमेतरा- 17 नवंबर2023// विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 को लेकर बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजाए 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार ज़िले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है।
सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 175 मतदान केंद्रों परए वही नवागढ़ के100 और साजा के 99 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की गयी है । वेबकास्टिंग की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नोडल अधिकारी सीआईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और सहायक नोडल अधिकारी श्री महेंद्र वर्मा नियंत्रण कक्ष से सतत नज़र रखे हुए है। उनके साथ तक़रीबन 25 अन्य आईटी व तकनीकी कर्मचारी मौजूद है।
कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं। जहां नेटवर्किंग की व्यवस्था है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग कर रहा है। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारीए जिला निर्वाचन अधिकारी आैर रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के लिए व्यवस्थाएं की गई है।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button