कवर्धा जिले के चिल्फी घाटी में 2 ट्रकों के खराब हो जाने के कारण 15 घंटे से ज्यादा समय से जाम लगा हुआ है। शनिवार रात 12 बजे से रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर दोनों ओर करीब 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा है।
इधर बीती रात से रुक-रुककर लगातार बारिश भी हो रही है। वहीं चिल्फी घाटी में न तो पानी की व्यवस्था है और न मोबाइल नेटवर्क है, ऐसे में जाम में फंसे ट्रांसपोर्टर्स और राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस जाम हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन 15 घंटे के बाद भी जाम नहीं हट पाया है। चिल्फी घाटी में नागमोड़ी के पास दोनों ट्रक अभी भी खराब रास्ते में खड़े हैं।
रास्ते में फंसे ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि यहां आए दिन इस तरह से जाम लगता रहता है, लेकिन इसके समाधान के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बिना खाए-पीए फंसे हुए हैं। उनके पास खाने-पीने का सामान खत्म हो चुका है। अगर जल्दी ही जान नहीं हटा, तो भारी मुश्किल हो जाएगी।
अभी 2 महीने पहले भी कवर्धा की चिल्फी घाटी में लंबा जाम लग गया था, जिसकी वजह से 14 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ये सब कुछ घाटी पर एक कंटेनर गाड़ी के खराब होने के चलते हुआ था।
छत्तीसगढ़ में पहले भी कई रास्तों पर लग चुका है लंबा जाम, ये खबरें भी पढ़ें…
छत्तीसगढ़-MP सीमा पर 23 घंटे से लंबा जाम:चिल्फी घाटी पर कंटेनर हुई खराब, दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर कवर्धा की चिल्फी घाटी में 2 महीने पहले 23 घंटे से लंबा जाम लगा था। जिसकी वजह से 14 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। ये सब कुछ घाटी पर एक कंटेनर गाड़ी के खराब होने के चलते हुआ था। पुलिस की मदद से कंटेनर को सही कराकर जाम खुलवाया गया था। वहीं जाम लगने के कारण लोग परेशान होते रहे। कुछ गाड़ियों को वापस लौटना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें…
CG में 40 किलोमीटर का लंबा जाम:रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में 48 घंटे से कई गाड़ियां फंसी, सड़क में तालाब का पानी भरने से परेशानी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 10 महीने पहले सड़क पर 40 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। इसकी वजह से रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर 48 घंटे तक गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही थीं। आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सड़क पर तालाब का पानी आ जाने से ये समस्या हुई थी।