
कवर्धा -:
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत 17 जनवरी को स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल, कवर्धा के विद्यार्थियों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, अमित पटेल एवं डीएसपी कृष्णा चंद्राकर का मार्गदर्शन रहा। रैली का संचालन यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजयनकांत तिवारी ने किया।
बच्चों ने “सड़क सुरक्षा–जीवन सुरक्षा”, “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं”, “सीट बेल्ट लगाएं, सुरक्षित रहें” जैसे नारों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान आमजन को हेलमेट–सीट बेल्ट के उपयोग, सुरक्षित गति, पैदल चलने के नियम तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शिक्षकगण, यातायात पुलिस और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।




