कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन 15 जनवरी को कबीरधाम जिले के प्रवास पर

कवर्धा, 14 जनवरी 2026।
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं श्रम मंत्री तथा कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री Lakhan Lal Devangan 15 जनवरी 2026 को जिले के प्रवास पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन प्रातः 10:30 बजे रायपुर से कबीरधाम जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:00 बजे उनका Kabirdham district आगमन होगा, जहां वे जनप्रतिनिधियों से भेंट कर जिले के विकास कार्यों एवं स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। शाम 5:00 बजे वे आगामी कार्यक्रम हेतु कोरबा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
कैबिनेट मंत्री के इस प्रवास को जिले के प्रशासनिक एवं विकास कार्यों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





