कवर्धा की बेटी सौम्या बनी छत्तीसगढ़ की शान, नेशनल सॉफ्टबॉल में दिलाया स्वर्ण

झज्जर (हरियाणा)। कवर्धा
छत्तीसगढ़ की बेटियों ने राष्ट्रीय मंच पर इतिहास रच दिया। 38वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि की चमकदार सितारा बनीं कवर्धा की बेटी, अशोका स्कूल की छात्रा सौम्या चंद्राकर।
पूरे टूर्नामेंट में सौम्या ने जिस आत्मविश्वास और संयम से खेला, उसने विरोधी टीमों को चौंका दिया। खासकर फाइनल में हरियाणा जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सौम्या का प्रदर्शन टीम की जीत का मजबूत आधार बना।
छत्तीसगढ़ की टीम ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को बड़े अंतर से हराकर अपने इरादे जता दिए थे। लीग में हरियाणा से मिली हार के बाद भी टीम का हौसला नहीं टूटा और उन्होंने आंध्र प्रदेश जैसी मजबूत टीम को 13–3 से हराकर जोरदार वापसी की। इसके बाद लगातार जीत दर्ज करते हुए टीम फाइनल में पहुँची।
फाइनल में हरियाणा को 9–3 से हराकर छत्तीसगढ़ ने इतिहास रच दिया। यह बालिका वर्ग में राज्य का पहला स्वर्ण पदक है।
सौम्या की इस सफलता से अशोका स्कूल, कवर्धा नगर और पूरे जिले में खुशी की लहर है। हर कोई इस बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।




