कवर्धा, 18 दिसंबर 2025।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए निर्माण कार्यों का चयन युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से वैज्ञानिक एवं तकनीकी पद्धति पर किया जा रहा है। इस पोर्टल का विकास मनरेगा और राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग केंद्र (इसरो) के संयुक्त भूवन प्लेटफार्म पर किया गया है, जिसमें जीआईएस टूल्स के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं का सुव्यवस्थित निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले में ग्रामीणों से चर्चा कर युक्तधारा पोर्टल पर कार्यों का चयन किया जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष से सभी निर्माण कार्य इसी पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत होंगे। कार्य ग्राम पंचायत की भौतिक परिस्थितियों और ग्रामीणों की अनुशंसा के आधार पर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले की 471 ग्राम पंचायतों में से 264 में युक्तधारा पोर्टल से प्लानिंग की जा चुकी है तथा 245 ग्राम पंचायतों की कार्य योजनाएं पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं। शेष ग्राम पंचायतों में प्लानिंग कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
क्या है युक्तधारा पोर्टल
युक्तधारा पोर्टल मनरेगा के लिए एक भू-स्थानिक योजना प्रणाली है, जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत से विकासखंड स्तर तक योजना निर्माण, अनुमोदन और कार्य कोड जनरेशन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रूप में की जाती है। यह पोर्टल भौगोलिक एवं रिमोट सेंसिंग डेटा के आधार पर कार्यों के वैज्ञानिक चयन में सहायक है।
युक्तधारा पोर्टल से प्राथमिकता वाले कार्य
अगामी कार्य योजना में आजीविका संवर्धन एवं परिसंपत्ति निर्माण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनमें प्रमुख रूप से अजीविका डबरी, हितग्राही एवं सामुदायिक वृक्षारोपण, जल संरक्षण कार्य, नर्सरी निर्माण, पशु आश्रय शेड, कूप निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, हाट बाजार शेड, स्कूल किचन शेड, मुक्तिधाम, अमृत सरोवर एवं अन्य मजदूरी मूलक परिसंपत्ति निर्माण कार्य शामिल हैं।





