क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य सुस्त, गंभीर मरीजों को सुविधाओं के लिए करना पड़ रहा इंतजार

कवर्धा।
जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का कार्य लंबे समय से धीमी गति से चल रहा है। लेटलतीफी के चलते यह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजना अब तक पूरी नहीं हो सकी है, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को आधुनिक उपचार सुविधाओं के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के शुरू होने से जिले में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, आपातकालीन सेवाएं और गंभीर रोगियों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होनी थीं। लेकिन निर्माण कार्य की सुस्ती के कारण इन सुविधाओं का लाभ मरीजों को अब तक नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि गंभीर मरीजों को मजबूरी में रायपुर, दुर्ग या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और आर्थिक बोझ दोनों बढ़ जाते हैं। यदि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल समय पर शुरू हो जाता, तो जिले के मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही लंबित कार्य पूरा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, आमजन और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से निर्माण कार्य में तेजी लाकर क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल को शीघ्र शुरू करने की मांग की है।
क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के संचालन में आने से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और गंभीर मरीजों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।





