
कवर्धा, 10 दिसंबर 2025। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास एवं पीएम जनमन आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वीकृत लेकिन लंबित आवास निर्माण एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ कराए जाएं। दूरस्थ क्षेत्रों में मटेरियल संग्रह की व्यवस्था कर निर्माण गति बढ़ाने तथा प्रतिदिन फील्ड मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
मनरेगा कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने पंचायतों में अधिक श्रमिकों की भागीदारी और आजीविका आधारित कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं छूटे हुए बच्चों की अपार आईडी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने पर भी बल दिया गया। पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति बढ़ाने हेतु अधिक जरूरतमंद उपभोक्ताओं से संपर्क करने का निर्देश ईई सीएसपीडीसीएल को दिया गया।
धान कटाई के बाद पैरा दहन रोकने और पर्यावरण संरक्षण हेतु किसानों को पैरा दान के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश कृषि विभाग और जनपद अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में 25 स्थानों पर गौधाम स्थापित किए जा रहे हैं, जहां पशुओं के लिए पैरा का उपयोग किया जाएगा।
आगामी 21 से 23 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तैयारी की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को शत-प्रतिशत दवा की खुराक सुनिश्चित की जाए और किसी भी बच्चे को छूटने न दिया जाए। समुचित प्रचार-प्रसार कर अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।





