
कवर्धा, 02 दिसंबर 2025।
साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत सभी आवास तुरंत निर्माणाधीन किए जाएं। जिन हितग्राहियों के खातों में राशि पहुंच चुकी है, उनके घरों पर तत्काल काम शुरू कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा— “हर योजना का लाभ समय पर लोगों तक पहुँचना चाहिए, देरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।”
🏠 पीएम आवास व जनमन में तेजी का आदेश
अधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने और सभी लंबित कार्यों को तेज़ गति से पूरा करने के निर्देश जारी किए गए।
🚜 धान खरीदी पर सख्ती, अवैध भंडारण पर कार्रवाई
बैठक में धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा—
हर खरीदी केंद्र में रोज़ाना आने वाले धान की मात्रा का सटीक सत्यापन हो
राइस मिलों व कोचियों की कड़ी जांच
सीमा से अधिक अवैध भंडारण मिला तो तुरंत जप्ती की कार्रवाई
🌾 एग्रीस्टेक पंजीयन पर जोर
किसानों के खसरों की लिंकिंग शीघ्र पूर्ण करने और गन्ना सीजन को देखते हुए सड़कों की मरम्मत तुरंत कराने का निर्देश।
💳 आयुष्मान व आधार कार्ड कैंप
शहरी, ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में तेजी से कार्ड बनाने व आधार अपडेट कैंप लगाने के आदेश।
☀️ पीएम सूर्यघर योजना में तेजी
अधिक परिवारों को सौर ऊर्जा अपनाने जागरूक करने के निर्देश एवं काम की अद्यतन स्थिति मांगी गई।
🌍 विकास योजनाओं की समीक्षा
भूजल स्तर, समग्र विकास योजना, मिनी स्टेडियम, महतारी सदन, पीएमजीएसवाई, एमएमजीएसवाई, स्लम स्वास्थ्य योजना सहित अन्य कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और समयसीमा में पूर्णता का आदेश दिया गया




