
कवर्धा –: स्थानीय विद्यालय रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी त्वरित सोच, सामान्य ज्ञान और तात्कालिक बुद्धिमत्ता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आयोजन में कुल 10 राउंड शामिल थे, जिनमें हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान एवं कम्प्यूटर आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। तेज रफ्तार राउंड के दौरान विद्यार्थियों की समझ, आत्मविश्वास और त्वरित उत्तर देने की क्षमता देखने लायक रही।
प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वर्ग में परंपरा सदन, कक्षा 6 से 8 वर्ग में संस्कार सदन, कक्षा 3 से 5 वर्ग में संस्कार सदन तथा कक्षा 1 से 2 वर्ग में परंपरा सदन विजयी रहे। अंत में विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा, ज्ञान विस्तार और विषयगत दक्षता विकसित करती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।




