
कवर्धा, 01 दिसंबर 2025।
छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कांवड़िया ने जिले के प्रवास के दौरान ऋण की सम्पूर्ण राशि जमा करने वाले 7 दिव्यांग हितग्राहियों को सर्किट हाऊस कवर्धा में सम्मानित किया। लाभार्थियों को साल और श्रीफल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कांवड़िया ने जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा और समाज कल्याण विभाग की उप-संचालक अभिलाषा पंडा से निगम द्वारा दिए गए ऋण की वसूली की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समय पर ऋण चुकाने वाले हितग्राहियों को भविष्य में ऋण स्वीकृति में प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अशोक साहू और शहर मंडल अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।





