पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में कवर्धा नगर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन एसडीओपी कवर्धा
कृष्ण कुमार चन्द्राकार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली कवर्धा निरीक्षक श्री योगेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में किया गया।
14 अक्टूबर 2025 को भारत माता चौक कवर्धा में लगाए गए चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठाने वाले और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शोरगुल व तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
कार्यवाही के दौरान प्रिंस बिसेन, उम्र 18 वर्ष, निवासी रामनगर कवर्धा को अपनी बुलेट में अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज गति से वाहन चलाते पकड़ा गया। इस लापरवाही की कीमत उसे ₹5000 के चालान के रूप में चुकानी पड़ी।
पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों के साथ साथ जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन जांच कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। साथ ही बाइक पेट्रोलिंग के जरिए सुनसान इलाकों में मौजूद असामाजिक तत्वों को हटाया गया और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई।
कबीरधाम पुलिस का यह अभियान आमजन की सुरक्षा, शांति और अनुशासन कायम रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में विशेष निगाह रखी जा रही है। मॉडिफाइड साइलेंसर न केवल गैरकानूनी हैं बल्कि दूसरों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बनते हैं।
पुलिस की अपील है कि नागरिक यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, तीन सवारी से बचें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध परिवर्तन न करें। नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
