कवर्धा, 14 अक्टूबर 2025। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। जिले के इच्छुक और पात्र विद्यार्थी अब आगामी 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दिया गया है। प्रवेश के लिए परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी है। प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जायेगी।
पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एन के लांजेवार ने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए एवं शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान कबीरधाम जिले के किसी सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हो। विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होनी चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए एवं शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान कबीरधाम जिले के किसी सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हो। विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होनी चाहिए। इच्छुक विद्यार्थी संबंधित कक्षा के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
