
कवर्धा, 15 अगस्त।
संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कवर्धा में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अधिष्ठाता डॉ. राजीव श्रीवास्तव द्वारा भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी तथा महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात ध्वजारोहण कर सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान गाया और देश के प्रति सम्मान प्रकट किया।
ध्वजारोहण के उपरांत एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रभावशाली परेड का आयोजन किया गया, जिसका अधिष्ठाता डॉ. श्रीवास्तव सहित सभी ने अवलोकन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनमें राष्ट्रीय भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में घोठिया ग्राम की सरपंच नंदिनी जंघेल उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की ओर से उत्कृष्ट कार्यों हेतु छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकगणों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रविशंकर नाग द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. श्याम सिंह ने किया।
