कबीरधामकवर्धा

*पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला फर्जी भर्ती दलाल गिरफ्तार

कबीरधाम पुलिस की तत्पर कार्रवाई, शातिर आरोपी को दबोचा गया*

कबीरधाम पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक फर्जी दलाल को गिरफ्तार कर एक बड़े जालसाजी मामले का पर्दाफाश किया है।

ग्राम शीतलपानी निवासी आरोपी परदेशी टेकाम पिता प्रताप सिंह टेकाम द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताकर सहायक आरक्षक अथवा एसआई पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया जा रहा था। आरोपी ने ग्राम घोठिया निवासी राम बघेल से तीन लाख तीन हजार छह सौ रुपये की ठगी की। इसमें से एक लाख तिरासी हजार छह सौ रुपये खातों के माध्यम से तथा शेष नगद राशि कवर्धा के सिग्नल चौक स्थित एक लॉज के पास आरोपी को दी गई, जिसकी पुष्टि दो गवाहों द्वारा की गई है।

 

जब पीड़ित द्वारा राशि वापसी या नियुक्ति की मांग की गई, तो आरोपी द्वारा लगातार टालमटोल किया गया। अंततः मामला थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भापुसे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत भी मिले हैं कि आरोपी द्वारा अन्य लोगों से भी इसी प्रकार की ठगी की गई हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।

 

*कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी, ट्रांसफर या टेंडर दिलाने के नाम पर यदि कोई व्यक्ति आपसे धन की मांग करता है, तो तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचित करें।*

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button