राज्य शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों की पहचान एवं विधिसम्मत कार्यवाही हेतु एक राज्य-स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि आपके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति है जो संदिग्ध रूप से निवास कर रहा है, जिसकी भाषा, पहचान, नागरिकता अथवा दस्तावेजों पर संदेह हो, तो तत्काल
*टोल-फ्री नंबर 1800 233 1905* पर संपर्क कर राज्य पुलिस को सूचित करें।
यह हेल्पलाइन 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है।
आपकी सूचना पर गोपनीयता बनाए रखते हुए त्वरित जांच व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमाओं की रक्षा एवं आंतरिक व्यवस्था की दृढ़ता हेतु अत्यंत आवश्यक है।
हर जागरूक नागरिक का सहयोग इस प्रयास को सफल बना सकता है।
आपकी सतर्कता – हमारी सुरक्षा
आपका एक फ़ोन – एक बड़ा खतरा टाल सकता है
