
कवर्धा –
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार के निर्देशानुसार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर छत्तीसगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य के टोल प्लाजा कर्मियों की क्षमतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 03 माह से किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत दिनांक 22.04.25 से 27.04.25 तक 02 बैच में कबीरधाम जिले के राष्ट्रीय राज्य मार्ग मुड़ियापारा टोल प्लाजा कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया । एच.एल.एफ.पी.पी. टी. छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशिक्षक सुरेश कापसे के द्वारा क्षमतावर्धन प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को सीपीआर देकर किसी भी महिला, पुरुष एवं बच्चे की जान बचा सकने की सक्षमता प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमानुसार कार्यशैली, क्या करे और क्या ना करें, तनाव प्रबंधन, भाषिक और गैर भाषिक संवाद, भाव भंगिमाओं का महत्व, इमर्जेंसी या आपातकालीन स्थिति का प्रबंधन, सकारात्मक व्यवहार, समय प्रबंधन समस्त कर्मियों के कर्तव्य और टोल प्लाजा पर आने वाले प्रत्येक मोटरिस्ट का सम्मान, राजमार्ग यात्रा ऐप, व्यक्तिगत स्वच्छता, फास्टैग के लाभ, 1033 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, सहित नमस्ते संस्कृति की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। टोल प्लाजा कर्मियों ने इस दौरान खेल, गीत, संगीत और नृत्य कर अपनी छिपी हुई प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। टोल संचालक कंपनी मां नर्मदा ट्रेडर्स के प्लाज़ा मैनेजर रत्नेश सेन द्वारा प्रशिक्षण समापन के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निर्देशक और एच एल एफ पी पी टी के प्रशिक्षण सुपरवाइजर दिलीप पाण्डेय एवं प्रशिक्षक सुरेश कापसे का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह अत्यंत ही प्रभावकारी प्रशिक्षण था। जिसमें टोल कर्मियों ने सहजता और आनंदमय ढंग से अच्छी बात सीखी। टोल कर्मियों ने सुरेश कापसे का विशेष धन्यवाद करते हुए आग्रह किया कि वर्ष में एक बार अवश्य ही इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए, यह प्रशिक्षण जीवन शैली में बदलाव लाने वाला रहा है और इस प्रशिक्षण ने बहुत संबल प्रदान किया। टोल प्लाजा के 28 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।
