कबीरधामकवर्धा

अवैध शराब तस्करी में संलिप्त पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे*  

तीन अलग-अलग मामलों में कुल 199 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं तीन मोटर सायकल जप्त*  

जिला कबीरधाम में अवैध सट्टा, जुआ और शराब के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कुंडा निरीक्षक महेश प्रधान के नेतृत्व में 25 अप्रैल 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा ग्राम सेन्हाभाठा (पानी टंकी के पास), ग्राम पेंड्रीकला (हाफ नदी पुल के पास) एवं सतनामी पारा कुण्डा (माकरी रोड, तालाब के पास) में घेराबंदी कर त्वरित रेड कार्रवाई की गई।

 

प्रथम प्रकरण में आरोपी महेन्द्र दिवाकर (पिता – राजकुमार दिवाकर, उम्र – 24 वर्ष, निवासी सारंगपुर, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली) एवं डोमेश चेस्कपर (पिता – पुरन दास, उम्र – 24 वर्ष, निवासी बोदा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली) के संयुक्त कब्जे से कुल 72 पौवा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक में 180 मिली लीटर, कुल 12.960 बल्क लीटर, अनुमानित कीमत ₹5760) बरामद की गई। इनके पास से एक पुरानी इस्तेमाल की गई मोटर सायकल (होंडा सीडी 110, क्रमांक CG 28 M 6029, कीमत ₹45,000) भी जब्त की गई। कुल बरामदगी ₹50,760 मूल्य की रही।

 

द्वितीय प्रकरण में आरोपी चैतराम बंजारे (पिता – गुनारी बंजारे, उम्र – 61 वर्ष) एवं गौरव बंजारे (पिता – मोहन बंजारे, उम्र – 23 वर्ष), दोनों निवासी सोमनापुर, चौकी दामापुर, थाना कुंडा, जिला कबीरधाम, के कब्जे से कुल 77 पौवा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक में 180 मिली लीटर, कुल 13.860 बल्क लीटर, अनुमानित कीमत ₹6160) तथा एक पुरानी मोटर सायकल (पेंशन प्रो, बिना नंबर, काला रंग, अनुमानित कीमत ₹40,000) बरामद की गई। कुल जब्ती की कीमत ₹46,160 आंकी गई।

 

तृतीय प्रकरण में आरोपी भोला साहू (पिता – नकुल साहू, उम्र – 30 वर्ष, निवासी कुआमालगी, चौकी दामापुर, थाना कुंडा) के कब्जे से 50 पौवा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक में 180 मिली लीटर, कुल 9.00 बल्क लीटर, कीमत ₹4000) एवं एक पुरानी मोटर सायकल (बजाज सीटी 100, क्रमांक CG 09 JL 6199, लाल रंग, कीमत ₹50,000) जब्त की गई। इस मामले में कुल बरामदगी ₹54,000 रही।

 

इस प्रकार तीन अलग-अलग मामलों में कुल पांच व्यक्तियों से 199 पौवा देशी प्लेन मदिरा और तीन मोटर सायकल जब्त की गईं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

 

कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button