अमर परवानी ने लिया चेम्बर चुनाव से नाम वापस, अजय भसीन हो सकते हैं उम्मीदवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष अमर परवानी ने आगामी चुनाव से अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों और जय व्यापार पैनल के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अमर परवानी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “व्यापारी समाज की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मेरा संकल्प अटूट रहेगा। यह निर्णय किसी व्यक्तिगत लाभ या हानि से परे, संगठन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है।”
सूत्रों के अनुसार, अब अजय भसीन जय व्यापार पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हो सकते हैं। परवानी ने व्यापारी समुदाय से मिले समर्थन और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समर्थन पैनल को आगे भी मिलता रहेगा।
गौरतलब है कि चेम्बर चुनाव को लेकर व्यापारिक संगठनों में गहमागहमी तेज हो गई है, और सभी पैनल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
