महाकुंभ 2025: माघी पूर्णिमा पर आस्था का महाजलस्नान, संगम में 48.83 मिलियन श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
![](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/02/mahakumbh_1739108936618_1739108936907-780x470.avif)
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा। अब तक 48.83 मिलियन से अधिक श्रद्धालु पुण्य लाभ लेने के लिए त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।
सीएम योगी और अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को माघी पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा—
“महाकुंभ-2025 में पवित्र त्रिवेणी में स्नान हेतु पधारे सभी साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने श्लोक साझा करते हुए लिखा—
“स्नान, दान एवं यज्ञ के पावन पर्व माघी पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आस्था पर्व की शुभकामनाएं दीं।
प्रशासन ने घोषित किया ‘नो व्हीकल’ जोन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुंभ क्षेत्र में ‘नो व्हीकल’ जोन घोषित कर दिया है। निजी और सार्वजनिक वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों तक ही अनुमति दी गई है, जबकि केवल आपातकालीन सेवाओं को प्रवेश की मंजूरी दी गई है।
डीआईजी बोले— ‘सब कुछ नियंत्रण में’
प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।
“माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। पार्किंग, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण की पूरी योजना बनाई गई है। सब कुछ नियंत्रण में है।”
26 फरवरी तक जारी रहेगा कुंभ महोत्सव
महाकुंभ-2025 का शुभारंभ 13 जनवरी, 2025 (पौष पूर्णिमा) से हुआ था और यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ संपन्न होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम माना जाता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आते हैं।
![Advertisement](https://cgnnews24.com/wp-content/uploads/2025/01/Republic-Day.jpg)