लोहारा: फरार होकर कितना भागता गोलू? पुलिस ने बिडोरा से पकड़कर भेजा जेल
लोहारा थाना क्षेत्र के एक ग्राम की नाबालिग बालिका ने अपने माता-पिता के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना की जानकारी दी गई। इस शिकायत के आधार पर थाना लोहारा में अपराध क्रमांक 339/24 धारा 74, 75(2), 78(2), 331(3), 296, 351(3) बीएनएस और बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा पाक्सो एक्ट की धारा 8, 12 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी लालमन साव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बिडोरा से आरोपी बिरेन्द्र कुमार उर्फ गोलू निर्मलकर (पिता: गजानंद, उम्र: 23 वर्ष, निवासी: बिडोरा, थाना लोहारा, जिला कबीरधाम) को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में सउनि बलदाऊ भट्ट, आरक्षक अमित गौतम और आरक्षक रवि जायसवाल का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।