कवर्धा, 16 दिसंबर 2024।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनादेश परब के तहत कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले के कवर्धा, सहसपुर लोहारा, पंडरिया और बोड़ला जनपद पंचायतों के गांवों में व्यापक स्तर पर इन कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और सुशासन के प्रति नागरिकों को जागरूक करना रहा।
*सहसपुर लोहारा में सुशासन चौपाल का आयोजन*
सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के सीईओ शिव कुमार साहू ने बताया कि ग्राम नवागांव में सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। चौपाल के दौरान उपस्थित महिलाओं ने मेहंदी रचाकर सुशासन के लिए अपने दायित्व निभाने का संकल्प लिया। महिलाओं ने अपनी भागीदारी से इस आयोजन को विशेष रूप से प्रेरणादायक बना दिया।
ग्राम पंचायत महराटोला में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और स्वच्छता समूहों को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शुभकामना संदेश सुनाया गया। साथ ही, सरपंच, सचिव, आवास मित्र, स्वच्छता दीदियों और महिला समूहों की उपस्थिति में हितग्राहियों को नारियल भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। सुशासन के महत्व और शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई।
*ग्राम धरमगढ़ में रचनात्मक गतिविधियां*
धरमगढ़ ग्राम पंचायत में सुशासन दिवस के अवसर पर कई अनूठी गतिविधियों का आयोजन किया गया। सब्जी उत्पादन करने वाली महिलाओं ने सब्जियों से रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मकता और स्वावलंबन का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अमृत सरोवर तालाब परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ शक्ति को सम्मानित करना था। उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों ने वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
*जनभागीदारी से बढ़ा कार्यक्रम का महत्व*
ग्राम पंचायत महराटोला में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच, सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई और शासन द्वारा संचालित विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। महिला स्वच्छता समूहों और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए नारियल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनादेश परब के तहत आयोजित ये कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने का माध्यम बने हैं। सुशासन दिवस के जरिए सरकार की योजनाओं की जानकारी न केवल जन-जन तक पहुंची, बल्कि ग्रामवासियों को इनके बेहतर क्रियान्वयन का अवसर भी मिला।