महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज नगर पंचायत पिपरिया, जिला – कबीरधाम में नवनिर्मित श्री सीताराम मन्दिर के त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां पहुंचने पर थाना चौंक के पास से ही संत महात्माओं ने पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया एवं श्री राम नाम संकीर्तन करते हुए उनकी अगवानी की। मंदिर पहुंचकर राजेश्री महन्त जी महाराज ने भगवान का दर्शन-पूजन किया तत्पश्चात उपस्थित सभी संत महात्माओं ने बारी-बारी से उनसे भेंट मुलाकात की एवं उनके आगमन पर प्रसन्नता जाताया। महन्त मोहित दास जी महाराज ने उन्हें कार्यक्रम की विषय वस्तु से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस अवसर पर महन्त राधामोहन दास जी, दयाल दास , देवनाथ दास जी, कोतवाल पवन दास जी तथा आचार्य संतोष शर्मा, अनिल शर्मा, पूर्णेन्द्र शर्मा, कमल शर्मा, देवांक शर्मा, तरुण शर्मा, जतिन शास्त्री, धर्मदास वैष्णव, रामकुमार वैष्णव, हरी राम साहू, हेमलता साहू, चंद्रिका प्रसाद पांडे, नंद कुमार वैष्णव, गंगादास वैष्णव, राजीव वैष्णव, गीता वैष्णव, सत्येंद्र वडघरे सहित भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Related Articles
अपर कलेक्टर ने ग्राम ढोंगईटोला में डिजिटल क्रॉप सर्वे (डिजिटल गिरदावरी) का किया निरीक्षण
October 2, 2024
अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वाले तीन आरोपीयो को अलग स्थानों से कुण्डा पुलिस ने धर दबोचा
April 26, 2023
ध्वनि तथा जल प्रदूषण को रोकने नगरीय निकायों में उचित प्रबंधन करेंः- कलेक्टर
September 17, 2024
Check Also
Close