कवर्धा,पंडरिया :मिली जानकारी प्राप्त अनुसार 9 बजे सुबह की अज्ञात कारणों से कापादाह के हायर सेकंडरी स्कूल रिकार्ड रूम में लगी आग ने स्कूली सामानों को जलाकर राख कर दिया है। बचाव में नगर पंचायत पंडरिया के फायर ब्रिगेड पहुंचा है, आग पर काबू पा लिया गया है। बड़ी संख्या में ग्रामवासी देखने पहुचे हुए हैं। स्कूल प्रशासन भी पहुंच मौके पर पहुंचे। बचाव में पूरा स्टाप के साथ ही अन्य लोग भी लगे रहे। आपको यह भी बताना आवश्यक है, कि 12वी कक्षा सांइस ग्रुप भौतिक शास्त्र की परीक्षा भी है। हालांकि इस स्कूल में परीक्षा केंद्र नही है, जिससे बच्चों के साथ ही स्कूल प्रशासन के लिये राहत की बात है।इस आग ने स्कूल रिकार्ड के साथ ही सामान को पूरी तरह जलाकर राख में तब्दील हो गया है। आग लगने की संभावना बिजली की शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। अन्य जन की हानी नही हुई है, सामान जलने से नुकसान का आंकलन किया जाना शेष है।