इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा
कवर्धा में संत श्री नामदेव महाराज का प्राकट्योत्सव: देवउठनी एकादशी पर अखंड रामायण पाठ और महाआरती का आयोजन
कवर्धा। देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर 12 नवंबर, मंगलवार को संत श्री नामदेव महाराज का प्राकट्योत्सव कवर्धा के संत नामदेव भवन में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खास अवसर पर सुबह 4 बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा, जो रात 8 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित किया है। भक्तजन इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं, और रामायण पाठ में भी भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
रात्रि 8 बजे संत श्री नामदेव महाराज की भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण के साथ इस पवित्र कार्यक्रम का समापन होगा।