कवर्धा, 24 अक्टूबर 2024। संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार सहायता संबंधी सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘‘छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन‘‘ एप लॉच किया गया है। इस एप के माध्यम से अभ्यर्थी, रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण एवं अतिरिक्त योग्यता दर्ज की सुविधा के अलावा शासकीय क्षेत्र में भर्ती, रिक्तियों की सूचना तथा निजी क्षेत्रों के प्लेसमेंट कैम्प, रोजगार मेला की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से एवं रोजगार कार्यालय की विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम के दूरभाष क्रमांक 07741-299344 से भी संपर्क किया जा सकता है।
Check Also
Close