
छ ग अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई कबीरधाम के प्रतिनिधि मंडल एवं स्थानांतरित शिक्षकों के परिजन रात्रि में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी से सौजन्य मुलाकात कर स्थानांतरण के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए निवेदन किया l
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि 08/10/2025 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले के आदिवासी गोंड समाज के 10 शिक्षकों का स्थानांतरण जिले में एवं जिले से बाहर करते हुए आदेश जारी किया गया है l
संगठन व परिजन ने स्थानांतरण के संदर्भ में बात रखते हुए व्यावहारिक पक्ष को माननीय जी के समक्ष रखे साथ ही स्थानांतरण आदेश को निरस्त कराने का निवेदन करते ज्ञापन सौंपा गया l
माननीय जी बात को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संगठन व परिजन को भरोसा दिलाया l
उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव प्रो लवन सिंह कंवर जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे अंजोर सिंह सिदार ,प्रो शिवराम सिंह श्याम ,रोहित कुमार धुर्वे , प्रकाश सिंह भूआर्य, जे आर खरे , गेंदुराम मरावी,दिलीप कुमार धुर्वे , शिवकुमार धुर्वे,विनय ध्रुव ,नंदलाल धूमकेती,रामबिलास पोर्टे ,,संजय धुर्वे,शशिभूषण ध्रुव ,महेश मरावी, ,गेंदलाल मरकाम,हितेंद्र कुमार सोम,रामौतार धुर्वे , तिहारी नेताम, हुकमी धुर्वे,उत्तरा कुमार धुर्वे, तुका , उत्तम पोर्टे, ,मालिक मरकाम सुरेंद्र, बेदू धुर्वे,प्रदीप मंडावी बसंत ठाकुर सुरेंद्र मानकर, लवकुमार परस्ते,ब्रिज मरावी, कृष्णा धुर्वे,मीनाक्षी धुर्वे,मानकुंवर धूमकेती,कुसुमलता धुर्वे, राजकुमारी धुर्वे,रामप्यारी परस्ते,शोभारानी मरकाम , रामप्यारी श्याम,,कल्पना मरावी ,संतोषी धुर्वे,रानी धुर्वे,रेवती धुर्वे, सीता धुर्वे,
समाज प्रमुख डॉ संतोष धुर्वे, मुखिराम मरकाम, सुखनंदन धुर्वे,श्याम राज धुर्वे, रामसाय धुर्वे,कुंभकरण सिंह गोंड ,जयचंद धुर्वे , कृष्णा पुशाम ,भगेला मरावी,संतोष मरकाम,अश्वनी मरकाम,सुरेश धुर्वे, तुका धुर्वे,सहित बड़ी संख्या में सगा उपस्थित रहे
