खैरागढ़-छुईखदान-गंडईछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाईबिलासपुरबेमेतरामुंगेलीराजनांदगांवरायपुर

छत्तीसगढ़ में बाघ की दस्तक! खेत में घात लगाकर बैठा था टाइगर, किसान पर किया हमला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व से भटककर टाइगर गांवों की ओर मूव कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार सुबह तखतपुर के कठमुण्डा गांव में एक किसान पर टाइगर ने हमला कर दिया। किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

खेत में पानी डालने गए किसान पर हमला

ग्राम कठमुण्डा निवासी किसान शिवकुमार जायसवाल गांव के राजू सिंह ठाकुर के खेत में अधिया पर खेती करता है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे वह ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर गया था। इसी दौरान पुलिया में छिपे टाइगर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। किसान के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिससे टाइगर भाग निकला।

गंभीर रूप से घायल किसान सिम्स रेफर

ग्रामीणों ने घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर के हमले की पुष्टि की है।

वन विभाग ने शुरू की कांबिंग

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टाइगर की खोजबीन शुरू कर दी। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है और टाइगर की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

गांवों में बढ़ता टाइगर का खतरा

अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों से टाइगर का इस तरह रिहायशी इलाकों की ओर आना चिंता का विषय है। इससे पहले भी टाइगर की मौजूदगी ग्रामीण इलाकों में देखी गई थी, लेकिन इस बार उसने सीधे इंसान पर हमला कर दिया। वन विभाग अब टाइगर को सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने की कोशिश कर रहा है।




Source link

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button