Breaking News: चेकिंग में कार से मिला भारी मात्रा में नकद, तीन गिरफ्तार
Breaking News: कवर्धा जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में चिल्फी थाना क्षेत्र से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये नगद के साथ तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
चिल्फी पुलिस के आबकारी चेकपोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच के दौरान यह सफलता मिली। 11 अक्टूबर को सुबह करीब 9:30 बजे चेकिंग के दौरान मंडला की ओर से आ रही एक नीले रंग की मारुति एस-क्रॉस कार (क्रमांक MP-51, CA-9891) को रोका गया। कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी पहचान गगन जैन (33), अमन जैन (30) और नवीन ठाकुर (25) के रूप में हुई।
जांच के दौरान कार की डिग्गी से 500-500 रुपये की नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। गिनती में कुल 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये मिले। पूछताछ में आरोपियों ने यह रकम रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ले जाने की बात कही, लेकिन इसके समर्थन में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने कार और नगदी जब्त कर ली है, और इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है।