
आज नामदेव समाज का जिलास्तरीय बैठक 05 अक्टूबर दिन शनिवार को नामदेव समाज के भवन में आयोजित हुई थी जिसमे सांसद संतोष पाण्डेय ने सामाजिक भवन में मंदिर की नीव रखी विधिवत पूजन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर और समाज के जिलाध्यक्ष श्री अभिताभ नामदेव ने समाज के पदाधिकारीयो के साथ सम्पन्न हुई।
तत्पाचात सांसद जी का भवन में स्वागत का क्रम चला स्वागत की कड़ी में जिलाध्यक्ष ने श्री फल और शाल शांसद को भेट किया उपाध्यक्ष चंद कुमार ने शाल जिला पदाधिकारी ने स्वागत किया
कैलाश नामदेव सचिव अशोक नामदेव संरक्षक विजय नामदेव कोषाध्यक्ष राजू नामदेव सह सचिव हेमंत नामदेव प्रवक्ता बसंत नामदेव ब्लाक बोडला अध्यक्ष, मनोज गोलू नामदेव जिला वरिष्ठ सदस्य , नगर पालिका पिपरिया से पधारे अध्यक्ष सुनील आनंद नामदेव के साथ राजेंद्र नामदेव सचिव कोषाध्यक्ष शेखर नामदेव , वही महिला पूर्व पार्षद विद्या नामदेव ने अनिल ठाकुर पूर्व अध्यक्ष का स्वागत किए ।
उसके बाद सामाजिक महिलाओं के द्वारा भजन गीत गाकर पूरी महिला ग्रुप ने एक साथ पुष्प गुच्छ से स्वागत किए,महिला मंडली के स्वागत गीत एवम रामायण पाठ की खूब सराहना किए जिसके बाद समाज के युवा टीम ने जोरदार नारे के साथ स्वागत किया गया। जिला नामदेव समाज ने मिलकर भगवान राम लल्ला की प्रतिमा भेट किए
श्रीराम लल्ला की प्रतिमा से सांसद काफी खुश हुए और धन्यवाद बहुत सुदर भेट मिला कहकर प्रतिमा को माथा से लगा लिया। सांसद श्री ने अपने उद्बोधन में पूरे नामदेव समाज की तारीफ करते हुए कहा की नामदेव समाज एक बहुत बड़े पहुंचे संत श्री का समाज है।हिंदू धर्म में आस्था रखने वालो में से ही एक शान्त और सरल समाज है। भगवान श्री विठ्ठल श्री कृष्ण जी को मानने वाले समाज है।
जिसके बाद समाज के तरफ से कुछ मांगे रखी गई प्रमुख मांग सामाजिक मंच के लिए 3 लाख की तत्काल स्वीकृती दी गई वही समाज के अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।वही दूसरी मांग कालेज के पास मंगल भवन के पास की खाली पड़ी चौक को संत नामदेव चौक हेतु बतलाए की इसके लिए नगर पालिका में आवेदन देने को कहा गया और जल्द ही इसकी प्रक्रिया को आगे करवाने में पूर्ण सहयोग की बात कही गई। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने समाज के तरफ से धन्यवाद सांसद को दिया गया। जिसके पश्चात सामाजिक उपस्थित लोगो ने मीटिंग में भाई श्री मनोज गोलू नामदेव का सम्मान किया गया ,उनके द्वारा पूर्व मे जमा रखी गई सामाजिक राशि को सामाजिक कार्य हेतु देने के लिए ।
कार्यक्रम के बाद मीटिंग के सम्मान की घोषणा ब्लाक अध्यक्ष श्री बसंत नामदेव ने करते हुए सभी को धन्यवाद कहा
