
कवर्धा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज भारतीय जनता पार्टी कवर्धा शहर मण्डल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया कवर्धा शहर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान कर स्वास्थ्य केंद्र परिसर को स्वच्छ किया!
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने इस 15 दिन के अभियान में अनेक सामाजिक एवं सेवा कार्यक्रम निर्धारित किए हैं जिसमें ब्लड डोनेशन,स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, निबंध, भाषण प्रतियोगिता,दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण सहित अनेक कार्यक्रम शहर में आयोजित किया जा रहे हैं!
मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हमें ”संस्कार स्वच्छता और स्वभाव स्वच्छता”” के सिद्धांत पर अमल करना होगा अपने व्यवहार में स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी स्वच्छता रखनी चाहिए!
स्वच्छता का काम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं किया जा सकता इसमें सबको शामिल होकर आगे आना होगा!स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर स्वेच्छा से हिस्सा ले!
चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि शहर के आम नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 21 सितंबर को शहर के समनापुर मार्ग अटल आवास के पीछे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ,शिशु रोग विशेषज्ञ, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे!
इस शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा!
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर,मंडल प्रभारी मनोज गुप्ता, शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा महामंत्री रिंकेश वैष्णव,पियूष टाटिया, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारी सदस्य सविता ठाकुर, मण्डल मंत्री डा.आनंद मिश्रा, तिलक कुर्रे अजय ठाकुर,नारायण साहू,सौखी अहिरवार, दुर्गेश अवस्थी, लता बैंस, संतोषी जायसवाल,शिवकुमारी यादव,शैल वैष्णव,सौरभ सिंह, शंभू देवांगन, निशा साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
