
क्या है मामला
1. कायम प्रकरण — 02
2. गिरफ्तार आरोपी — 02
3. जप्त कुल मदिरा –85 नग पाव प्लेन (15.300 बल्क लीटर)बाजार मूल्य – 7650/- रुपए (अवैध मदिरा देशी प्लेन)
4. जप्त मदिरा –
*प्रकरण (1)* 29 नग पाव देशी मदिरा प्लेन
*प्रकरण (2)* 56 नग पाव देशी मदिरा प्लेन
5. धारा — 34(2)एवं 59(क) आब. एक्ट गैर जमानतीय प्रकरण
———————————–
कवर्धा-: अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् सचिव सह आयुक्त आर संगीता के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर जन्मेजय मोहबे तथा जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय / धारण के विरूद्ध आबकारी विभाग कबीरधाम के कवर्धा वृत्त प्रभारी गीता साहू , बोडला प्रभारी अभिनव रायजादा ,वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी, स लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान आबकारी उपनिरीक्षक आरक्षक कमल मेश्राम, अमर पिल्ले, जगदीश उईके ,वाहनचालक डायमंड साहू के द्वारा ताबड़ तोड़ कार्यवाही किया जा रहा हैं ताकि अवैध शराव बेचने वाले के ऊपर भय का वातावरण बना रहे।
