
आज दिनांक 26/06/2026शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला भवन गोपालभावना में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया l प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया की माननीय जिला धीश महोदय जन्मेजय महोबे को अपने बीच पाकर गोपालभावना के स्कूली बच्चे व ग्रामीण काफ़ी ख़ुश नजर आये l जिलाधीश ने नवप्रवेशी बच्चों को फूल माला, तिलक लगाकर स्वागत कर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश प्रदान करते हुए मुँह मीठा कराया l जिलाधीश महोदय ने बच्चों से चर्चा करते हुए उनसे परिचय प्राप्त किये साथ ही शिक्षा के महत्त्व और शिक्षक -बालक को पढ़ाई जाने वाले पाठ (विषय वस्तु )को एक दिन पूर्व तैयारी करने कहा l बच्चों के साथ न्योता भोजन में जिला शिक्षा अधिकारी वाय डी साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल, खंड स्रोत समन्वयक जलेश चंद्रवंशी संकुल प्राचार्य मति पद्मिनी साहू, संकुल समन्वयक आसकरण सिंह धुर्वे,smc पदाधिकारी कपिल चंद्राकर, ननकू निषाद, गंगाधर चंद्राकर, दिल्हरण चंद्राकर, जयमती धुर्वे, मुरीत चंद्रवंशी, मोहित यादव,अदालत चंद्राकर,प्रधान पाठक रामबिलास पोर्ते, संजय चंद्रवंशी, शिक्षक भागवत प्रसाद चंद्रवशी, अशोक चंद्रवंशी, मोहन दास लहरे, सुरेश धुर्वे सहित सभी उपस्थित बच्चे न्योता भोज का आंनद लियें l
