कबीरधामकवर्धा

छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ के बैठक में लिए कई निर्णय

बैठक पश्चात् माननीय उप मुख्यमंत्री  को सौपे ज्ञापनl सामन्य प्रशासन विभाग के आदेश से आरक्षित वर्ग के अधिकारी कर्मचारी में निराशा l दिनांक 16/06/2024 को आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई जिला कबीरधाम का मासिक बैठक जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ!प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि 14 जून 2024 को छ ग सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय रायपुर ने अपने आदेश में उलल्लेखित करते हुए मआरक्षित वर्ग के शासकीय सेवकों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नही मिलेगा l इस आदेश से आरक्षित वर्ग के अधिकारी कर्मचारी में काफ़ी निराशा देखने को मिल रहा है! शासन के इस तुगलकी फरमान से आरक्षित वर्ग के प्रतिनिधित्व पर असर देखने को मिलेगा l यह आदेश माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी अंतरिम राहत आदेश 01/05/2023 का अवहेलना है! माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर ने पदोन्नति में आरक्षण नियम 2003 को अमान्य करते हुए शासन को नए नियम बनाने तीन माह का समय दिया था दो माह बीत जाने के बाद भी पदोंन्नति हेतु नियम नहीं बना पाया है l बावजूद बिना नियम बनाये नियम विरुद्ध पदोन्नति राज्य में जारी हैl राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष क्वान्टिफाइबल डाटा एकत्र करने माननीय सचिव मनोज पिगुआ के अध्यक्षता में कमेटी गठित किया गया था! राज्य के अनुसूचित जाति जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गों के डाटा एकत्रित करने हेतु गठित समिति द्वारा 232पृष्ठ का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कमेटी ने अनुशंसा में उल्लेख किया है कि पदोन्नति हेतु अनुसूचित जन जाति के 52.77प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति के 48.59 प्रतिशत पद रिक्त है l जो आरक्षित वर्ग के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व को दर्शाता है lयदि भविष्य में इन संवर्गों के पदोन्नति में आरक्षण लागू नहीं किया है तो शासकीय सेवाओं में इन संवर्ग की भागीदारी या प्रतिनिधित्व और कम दिखाई देगाl राज्य सेवाओं में अपपूर्व में संचालित राज्य की आरक्षण नीति से राज्य के विकास के दृष्टिगत किसी भी तरह से समग्र प्रशासनिक दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव परिलक्षित नहीं होता हैl अतः अनुसूचित जातियों जन जातियों के हितों की रक्षा के लिए भविष्य में भी पदोंन्नति में आरक्षण नीति को जारी रखने सकारात्मक कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा किया जाना उचित होगा l गठित कमेटी के अध्यक्ष  मनोज कुमार पिंगुआ,सदस्य सचिव श्री डी डी सिंह, सदस्य शम्मी आबिदी जी आयुक्त सह संचालक,, डॉ कमलप्रीत सिंह सचिव जी,श्री जे एस राजपूत उप सचिव,, श्री आर के नवरंग उपायुक्त, श्री जयमंगल पटेल अनुसंधान सहायक,डॉ अनिल कुमार वीरूलकर अनुसंधान सहायक अधिकारी आदि कमेटी पदाधिरियों द्वारा अनुशंसित किया गया था l माननीय हाई कोर्ट के द्वारा राज्य शासन को दिया गया समय सीमा में एक माह शेष है l अतः संगठन ने समाधान कारक नियम बनाकर पदोन्नति की मांग किया है l 2 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर घोषित सामान्य अवकाश के दिन संकुल स्तरीय मेगा पालक को अन्य तिथि में कराने माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी को शौर्य भवन कवर्धा में ज्ञापन सौंपा l एजेंडा 3 छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी के पुनर्गठन सहित अन्य महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया l बैठक में मुख्य रूप से जे एल पंन्द्रे संरक्षक, आसकरण सिंह धुर्वे जिला अध्यक्ष, अंजोर सिंह सिदार जिला उपाध्यक्ष चुरामन धुर्वे उपाध्यक्ष , प्रो शिवराम सिंह श्याम जिला कोषाध्यक्ष, कुसुमलता धुर्वे जागेश्वर धुर्वे, ईश्वर सिंह परस्ते, दिलीप कुमार धुर्वे, घुरऊ राम नेताम, सिद्ध राम मंडावी, ईश्वरी प्रसाद धुर्वे, दिनेश कुमार मेरावी, हेमलता धुर्वे,देवचरण धुर्वे आदि उपस्थित रहे भवदीय आसकरण सिंह धुर्वे जिला अध्यक्ष छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ कबीरधाम

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button