
दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा आज दिनांक 01 अक्टूबर को प्रातः 11ः00 बजे से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पी.जी.कॉलेज ऑडिटोरिम कवर्धा में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह/स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से वरिष्ठ नागरिकों को सम्म्लिित कराया गया ।
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान जनक वातावरण विकसीत करना, उन्हे शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा, युवा पीढ़ी में अपने वृद्ध माता-पिता के प्रति सकरात्मक सोंच विकसीत करना है।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सियाराम साहू, पूर्व विधायक/संसदीय सचिव रामकुमार भट्ट, सदस्य जिला पंचायत एवं उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मान. चन्द्रप्रकाश चन्दव्रंशी, अध्यक्ष नगर पालिका कवर्धा, योगेश चन्द्रवंशी, पार्षद, हरीश साहू, पार्षद, डॉ.डी.के तुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, योगेन्द्र सिंह गहरवार, विधिक सेवा प्राधिकरण, देवकुमार कौशिक अधीक्षक, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी, बालाराम साहू, जिला समन्वयक, रेडक्रास सोसायटी, हेमधर साहू, व्याख्याता, स्काउड मास्टर, अजय चन्द्रवंशी डी.ओ.सी. तथा चारो जनपद पंचायतों से समाज शिक्षा संगठक, अजित कुमार तिर्की, जागुराम पटेल, भरत सिंह मरकाम, छोटूराम वर्मा उपस्थित थे।
अगली कड़ी में स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित डॉ.रोशनी पटेल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में दांतो की देखभाल के संबंध में, श्रीमति अनुपमा तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा व्यय वंदन कार्ड के संबंध में, डॉ.क्षमा चोपड़ा, नेत्ररोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र के देखभाल के संबंध में जानकारी दी गई, तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला कबीरधाम से उपस्थित श्री तरूण सिंह ठाकुर द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के सम्बन्ध मंे जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात उपसंचालक, समाज कल्याण, जिला कबीरधाम द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
अगली कड़ी में कार्यक्रम में उपस्थित आशुकवि श्री गणेश सोनी, पूर्व सदस्य, छ.ग.राजभाषा आयोग द्वारा अपनी कविता का वाचन किया, तत्पश्चात सिनियर सिटिजन समिति के संरक्षक श्री एस.एस.जैन एवं श्री पंकज सिंह ठाकुर, विजेता वरि.नागरिक खिलाड़ी द्वारा अपना उद्बोधन दिया।
अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्री सियाराम साहू, एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रामकुमार भट्ट जी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में अपना उद्बोधन दिया गया साथ ही उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों को नशामुक्ति का संदेश देते हुए शपथ ग्रहण कराया गया।
तत्पश्चात 21.09.2025 को सेवा पखवाड़ा के तहत नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत स्वामी करपात्री मैंदान में आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया, तथा 12 विजेता/उपविजेता वरिष्ठ नागरिक खिलाड़ियों को मोमेंटों प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया ।
तत्पश्चात स्काउट-गाईट, जिला कबीरधाम द्वारा नशा-मुक्ति के संबंध में नुक्कड़-नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान आकर्षित कर लिया।
अगली कड़ी में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त (लगभग 300) वरिष्ठ नागरिकों का साल एवं श्रीफल देते हुए सम्मानित किया गया, तत्पश्चात वरिष्ठ नागरिकों का भोजन उपरांत श्रीमति अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक समाज कल्याण जिला कबीरधाम द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
