कवर्धा। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान जनमन योजना अंतर्गत ज़िले के ग्राम पंचायत खड़ौदा खुर्द में बनाए जा रहे आवास योजना भ्रष्टाचार की चढ़ी भेट की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। इस सूचना को गभीरता से किया गया। इस संबंध में विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत खदौड़ा खुर्द में शिकायत का परीक्षण कराया गया। सूचना में जिन दो हितग्राही राम लाल बैगा और राय सिंह बैगा के आवास निर्माण में अनियमितता की शिकायत का उल्लेख किया गया है उनके नाम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान जनमन योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत नहीं होना पाया गया।
उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत निर्माण कार्य हितग्राहियों द्वारा स्वयं कराया जाता है तथा प्रथम किस्त से लेकर अंतिम किस्त की राशि तक निर्माण कार्य जिओ टैगिंग होने के उपरांत हितग्राही के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किया जाता है। क्षेत्र के तकनीकी सहायक एवं मैदानी कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को निर्माण के दौरान आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है। क्षेत्र के तकनीकी सहायक द्वारा लगातार अपने आवंटित ग्राम पंचायत का भ्रमण करते हुए कार्य की गुणवत्ता एवं मापदंड अनुसार आवास का निर्माण कर रहे हैं ।सूचनाएं परीक्षण करने पर शिकायत निराधार पाया गया है।
ज्ञात हो की ग्राम पंचायत खदौड़ा खुर्द में योजना से कुल 95 आवास स्वीकृत है जिसमे प्रथम किस्त 86 हितग्राहियों को जारी किया गया है।अभी तक प्लीथ लेवल पर 82 आवास का निर्माण हो चुका है। द्वितीय किस्त 81 लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर इस इस पंचायत में आवास निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।