कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अपराधिक गतिविधियों पर पूर्णता अंकुश लगाते हुए अवैध मादक पदार्थ शराब गांजा बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णता लगाम लगाते हुए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक- 16-05-2024 के जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दलपी में उत्तरा कुमार साकत अपने घर के सामने मेन रोड में अवैध रूप से हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रख कर बिक्री कर रहा हैं। उक्त सूचना को थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी पण्डरिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताएं स्थान पर पुलिस टीम रवाना कर रेड कार्यवाही कर आरोपी उत्तरा कुमार साकत पिता पंचराम साकत उम्र 44 वर्ष साकिन दलपी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) को रंगे हाथों अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया, आरोपी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब (कुल मात्रा 10.00 बल्क लीटर) कीमती 1,000/- रूपये व शराब बिक्री की रकम 200/-रूपये कुल कीमती 1200/-रूपये. गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सउनि मोहन लाल खुंटे, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी,अभिषेक शर्मा मआर.संगीता चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।