**
*तेज़ गर्मी को ध्यान में रखते हुए बदला स्कूल संचालन का समय*
*शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में किया गया परिवर्तन*
*एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला, हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7:बजे11 बजे तक सोमवार से शनिवार तक के लिए समय निर्धारित*
*दो पालियों में संचालित स्कूलों के लिए*
*प्राथमिक स्कूलों का सात बजे से 11 बजे तक होगा संचालन*
*हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों का समय 11 बजे से 03 निर्धारित तक निर्धारित*