
कवर्धा-: जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखाताल के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव अशोक वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव पंचायत कार्यों में ध्यान नहीं देते और बैठक में उपस्थित नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया गया कि बीते 14 महीनों में सचिव मात्र 14 दिन ही कार्यालय पहुंचे, जिसके कारण ग्राम सभा की बैठकें नहीं हो पा रही हैं और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन जैसी मूलभूत सेवाएं बाधित हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत चुनाव में सचिव की माता की हार के बाद से सचिव कार्यों में सहयोग नहीं कर रहे। सुशासन तिहार में भी शिकायत की जा चुकी है। जून और 20 नवंबर को ग्राम सभा न होने तथा 15 अगस्त पर भी सचिव की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जताई गई। कार्रवाई न होने पर ग्रामीण हाईकोर्ट भी पहुंचे, जहां जांच के निर्देश जारी हुए। इसके बाद 24 नवंबर को जांच अधिकारी पहुंचे, पर सचिव उपस्थित नहीं हुए।
वहीं सचिव अशोक वर्मा ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बैठक में सरपंच उपस्थित नहीं रहती। जनपद पंचायत सीईओ एसएस पोयाम ने बताया कि शिकायत की जांच जारी है और एक बिंदु की जांच के लिए शुक्रवार को टीम ग्राम पंचायत पहुंचेगी।





