देश-विदेश

देश में कोरोना का खतरा: PM की मीटिंग शुरू, गाइडलाइंस आ सकती हैं; भावनगर में चीन से लौटा व्यापारी पॉजिटिव

कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। दिल्ली समेत पांच राज्यों में आज मीटिंग बुलाई गई है।

भारत में कोरोना अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाईलेवल रिव्यू मीटिंग शुरू हो गई है। मोदी आज संसद भी मास्क पहनकर गए थे।सदन में सभी का मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग के बाद गाइडलाइंस भी जारी की जा सकती हैं।

इधर,चीन से लौटे गुजरात में भावनगर शहर के एक कारोबारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कारोबारी की रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका भी टेस्ट करवाया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि नए वैरिएंट से चुनौती बढ़ी है, हर प्रॉटोकॉल का पालन करना जरूरी है। हमने कोविड महामारी का मैनेजमेंट किया है। 90% आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं। 25 करोड़ से ज्यादा आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है। उधर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी कोरोना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तुरंत शरू कर दिया जाए। इस बीच एक अच्छी खबर है। कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के दाम कम होंगे। 127 दवाओं की कीमतें घटा दी जाएंगी।

देश में कोरोना से जुड़े अपडेट्स…

  • LNJP अस्पताल के MD डॉ. सुरेश ने कहा कि दिल्ली में बीएफ.7 वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। हम पूरी तरह से तैयार और सतर्क हैं।
  • राजस्थान में भाजपा ने अपनी जन आक्रोश यात्रा स्थगित की। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी दी।
  • सदन में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य।
  • चीन में हाहाकार मचा रहे BF-1 वैरिएंट के 4 केस भारत में भी मिले हैं। दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई है।
  • UP में विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी। सीएम योगी ने कहा- मास्क पहनें।
  • सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया- चीन से भारत और भारत से चीन के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। अभी चीन से आने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट को रोकने का आदेश जारी नहीं हुआ है।

कोरोना को लेकर IMA की गाइडलाइंस

  • शादी समारोह, रैली को टाला जाए
  • पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनें
  • अंतरराष्ट्रीय यात्रा को टाला जा सकता है
  • सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें
  • स्वच्छता का ध्यान रखें
Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button