मतदाताओं को रुपए बांटते दिखी भाजपा
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजाने के बाद और प्रत्याशियों के ऐलान के बाद प्रचार का दौर जारी है। आचार संहिता लगने के बावजूद विभिन्न पार्टी के लोग नियम का उलंघन प्रत्याशियों के लिए आम बात हो गई है।
हालही में पंडरिया विधानसभा से हो या कवर्धा विधान सभा भाजपा हो या कांग्रेश मतदाताओं को रुपए देने का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल पंडरिया भाजपा प्रत्याशी बीते दिन कुई कुकदूर चुनाव प्रचार दौरे पर थे।
इस दौरान तखतपुर से भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह भी भावना के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे थे, तभी खेत पर काम कर रहे किसानों को देख कर भावना का काफिला रुका व धरमजीत सिंह ने गाड़ी का कांच नीचे किया।
वही हाथ बाहर निकाल के मतदाताओ को पैसा बांटते दिखे वही महिलाओं ने रुपए पाते ही भावना दीदी जिन्दाबाद का नारा लगाया।इसी तरह पैसा बाटते कांग्रेस की रैली में भी देखा गया इस बड़ी कारनामें में पार्टी के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है अचार संहिता का भय बिल्कुल समाप्त हो गया हैं