कवर्धा:- शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृषि उपज मंडी सदस्य रानू दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महज चार साल में हमारे जिले के कद्दावर नेता मंत्री ,विधायक मो अकबर भैया ने कबीरधाम जिला के काया पलट कर रख दिया,आज उनके सक्रियता से जिला के सभी समाज को सामुदायिक भवन प्रदान किया गया साथ जगह जगह किसानों को मंडी क्षेत्र कोई परेशानी न हो सोचकर किसान भवन की घोषणा के साथ साथ निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चुका है,रानू दुबे ने कहा कि मंत्री जी के सक्रियता से वनांचल क्षेत्रों में भी पुल पुलिया निर्माण होने से सहूलियत के साथ साथ सुविधाओ का विस्तार होगा, पंचायतों के निर्माण कार्य भी तेजी से होगी,रानू दुबे ने कहा कि कवर्धा मंडी में किसानों को अपनी अनाज बेचने के लिए पुलिया एवम् सीसी रोड नही होने से आवागमन में बहुत दिक्कतों की सामना करना पड़ता था,अब जगह पुलिया और रोड बनने के बाद सभी को सुविधा के साथ लाभ भी मिलेगी,मंत्री जी लगातार अपने क्षेत्र में दौरा कर लोगो को राशन कार्ड,पट्टा ,आवास, एवम् प्रदेश कांग्रेस सरकार के जन हितकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को दे रहे है,
रानू दुबे ने कहा कि आज जिले वासियों के प्रत्येक व्यक्ति के दिल में हमारे लाडले विधायक अकबर भैया बसे हुए है,छोटे से छोटे , एवम् सुख दुख के सभी कार्यक्रमों में मंत्री जी पहुंच कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर सबकी बातो को सुनते हैं,और समस्याओं पर तुरंत अमल करते है,.
आज मंत्री जी के निरंतर सक्रियता से कवर्धा क्षेत्र में विकास निर्माण की अविरल धारा बह रही है..
—