कबीरधामकवर्धा

आप सबके मान, सम्मान और प्रेम का कर्ज उतारने चुनाव लड़ रहा हूँ….. राजा खड़गराज सिंह

विधानसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। पर आम आदमी पार्टी के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य राजा खड़गराज सिंह लगातार चुनावी दौरा कर अपने लिए समर्थन और सहयोग मांग रहे है। राजा खड़ग राज सिंह जहाँ भी जा रहे वहां ग्रामीण उनसे मिलने, देखने और उनसे बात करने के लिए अपना काम छोड़कर उनकी सभाओ में पहुंच रहे है। गांव मोहल्ला बैठक के सिलसिले में अपने परिवार के सबसे पुराने गांव सहसपुर पहुंचने पर जिस प्रकार से उनका स्वागत गांव की महिलाओ, पुरुषो, बुजुर्गो और युवाओं ने किया उसे देखने से तों यही लग रहा था की राजा खड़गराज सिंह का स्वागत एक उम्मीदवार के रूप में ना होकर अपने परिवार के सदस्य के रूप में किया जा रहा है। जिस प्रकार से राजा खड़गराज सिंह से मिलने उन्हें देखने की ललक ग्रामीणों में दिखी वो अतभूत नजारा था। ग्राम महराटोला, छिरबांधा और सहसपुर में लोगो के बीच पहुँचे राजा खड़गराज सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की मैने चुनाव लड़ने का फैसला आप सब लोगो की विकट स्थिति को देखते हुए लिया है जब मेरे अपने लोगो को निम्न दर्जे की शिक्षा व्यवस्था, बेकार स्वास्थ्य व्यवस्था, किसानो का शोषण करने वाली राजस्व व्यवस्था से आप सबकी परेशानी को देखा हूँ तभी से मैंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। क्योंकि आप सब मेरे हो और मै आपका हूँ और आप का भविष्य अंधकारमय हो जाये ये मै कभी नहीं चाहुँगा। इस लिए आप सबके मान, सम्मान और प्रेम का कर्ज उतारने के लिए मै चुनाव मैदान में उतरा हूँ। और यह चुनाव मै बस नहीं लड़ रहा हूँ बल्कि हर वो व्यक्ति चुनाव मैदान में है जो अपने बच्चो भविष्य सवारना चाहता है। इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलना चाहता है। राजा खड़ग राज सिंह ने आगे कहाँ की मै आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूँ इसका केवल यही कारण है की आम आदमी पार्टी की सोच और सिद्धांत उच्च स्तर की शिक्षा, सबको निशुल्क चिकित्सा और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का है ताकि आपका और आपकी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके। जबकि बाकि राजनितिक दल केवल आपको बहका कर बरगला कर अपना राजनितिक हित साधते है क्योंकि जिस दिन आपके बच्चे उचित माहौल में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर लेगे उस दिन इन दलों की राजनीति ही समाप्त हो जायेगी। इस लिए ये आपको अवसर प्राप्त है की आप अपने मत से व्यवस्था में बहुत भारी बदलाव ला सकते है जो काम दिल्ली की जनता और पंजाब की जनता ने किया वो काम आप भी कर इस राज्य को और इस क्षेत्र को विकसित बनाने में अपना योगदान देंगे।इस अवसर पर ब्लाक सहसपुर लोहारा अध्यक्ष अंजू लाल साहू,मेलन दास मानिकपुरी, तुलसी राम साहू,धन्नू राम यादव,पुनिया बाई मांडवी, आजूराम, फत्तेसिंह मरकाम, केजा बाई निषाद, विशाल यादव के साथ बड़ी संख्या में महिलाये और पुरुष उपस्थित रहे।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button