
कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आंनद तिवारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में मिशन वात्सल्य चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने कठिन परिस्थिति में रहने वाले तथा कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले बच्चों के चिन्हांकन रेस्क्यू, पुनर्वास के लिए गठित टीम द्वारा ऐसे बच्चों को शिक्षा एवं समाज के मुख्य धारा से जोड़ने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले बच्चों को शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के चारों विकासखंड कवर्धा बोडला, पंडरिया एवं सहसपुर लोहारा के विभिन्न चिन्हाकित स्थान नगरी क्षेत्र बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, हाट बाजर विभिन्न मोहल्ले में जाकर जागरूक कर चौक चौराहो में लोगों को एकत्र कर मिशन वातस्लय, जेजे एक्ट पासको एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम बच्चों से जुड़े विभिन्न कानून योजनाओं एवं बाल अधिकार संरक्षण की जानकारी देते हुए सघन अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त टीम ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की कठिन परिस्थिति में रहने वाले तथा देखभाल एवं संरक्षण की जरूरतमंद बच्चों मिलने लिखने या जानकारी होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित किया जा सकता है। जिस पर महिला बाल विकास और चाइल्ड लाइन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस जागरूकता कार्यक्रम में मिशन वत्सल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास विभाग के सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महेश निर्मलकर परियोजना समन्वयक, रामलाल पटेल सुपरवाइजर, आरती यादव सुपरवाइजर, शारदा निर्मलकर सुपरवाइजर का विशेष योगदान रहा।
