कवर्धा-छ ग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई कबीरधाम का बैठक आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में रखा गया ।बैठक में एजेंडा वार बात करते हुए जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में हो रहे पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर नियम का पालन नही किया जा रहा है।जबकि इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वा.का
उल्लेख करते हुए को राज्य सरकार को उपरोक्तनुसार कार्यवाही करने अंतरिम आदेश दिया है।माननीय न्यायालय के आदेश के परिपालन में छ ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा 03/05/2023को शासन के समस्त विभाग,समस्त संभागीय आयुक्त,समस्त विभागाध्यक्ष ,समस्त जिलाध्यक्ष समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत) को नियुक्तियों एवम पदोन्नति की प्रक्रियाओ में पालन करने निर्देशित किया है।
लेकिन वर्तमान में माननीय उच्चतम न्यायालय एवम शासन के आदेश के अवहेलना करते हुए पदोन्नति की प्रक्रिया हो रहा है। नियम विरुद्ध पदोन्नति देने वाले समस्त विभाग प्रमुख के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते है।शासनादेश के बाद भी
अंजोर सिंह सिदार व्याख्याता का संलग्नीकरण समाप्त नहीं किया गया । उनके मूल शाला में 360 दर्ज में 2शिक्षक कार्यरत है तथा संलानीकरण शाला में 218 के दर्ज पर 10 कार्यरत है ।विभाग की अनदेखी सिदार जी सहित हिंदी के 03व्याख्याता एक ही शाला में कार्यरत ।मूल शाला से सलग्निकरण शाला 50किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर है। संगठन ने उक्त व्याख्याता का सलग्नीकरण समाप्त कर मूल शाला में वापसी हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया है।संविदा कर्मचारी दंत सहायक ओमकार सिंदराम के संविदा समयावधि को आगे बढ़ाने का मांग किया गया ।
जिले के तृतीय चतुर्थ वर्ग के बैकलाग रिक्त पदों की गणना कर उनके संवर्ग से शीघ्र भरने सहित जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक आहूत करने माननीय जिलाधीश से हुए चर्चा को बैठक में साझा किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस मानने व भारत सरकार द्वारा लागू की जा रही यूनिफॉम सिविल कोड UCC केआदिवासी समुदाय पर पड़ने वाले प्रभाव के संदर्भ में गहन चर्चा तथा संगठन के सघन सदस्यता अभियान 2023की तैयारी पर चर्चा किया गया। बैठक पश्चात कबीरधाम जिले से स्थानांतरित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तिरु मनीषा ठाकुर रावट का पीला पगड़ी, मोमेंटो सहित गुलदस्ता भेट कर विदाई दिया ।
बैठक में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे जिला महासचिव डॉ केशव ध्रुव जिला उपाध्यक्ष अंजोर सिंह सिदार जिला सचिव रोहित कुमार धुर्वे सह सचिव गेदूराम मरावी ,प्रकाश सिंह भुआर्य, संजय टेकाम,शिवकुमार धुर्वे ,जिला मीडिया प्रभारी कैलाश मंडावी जिला का सदस्य तिरु पुस्मनी पैकरा ,रामबिलास पोर्ते, जागेश्वर धुर्वे, गेंदलाल मरकाम ,देवन धुर्वे,रामकिशोर पैकरा सुरेंद्र मरकाम, दिलीप कुमार धुर्वे, हितेंद्र कुमार सोम ,पुष्पराज सिंह धुर्वे,बेदूराम धुर्वे, रामावतार धुर्वे,पंचलितक मरकाम , परमेश्वर सिदार छबि मरकाम,ओमकार सिंदराम ,बुधराम मुराली,राजेंद्र धुर्वे,आदि उपस्थित t