कवर्धा -: 01 जनवरी 2025 को भोरमदेव में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आज पुलिस महानिरीक्षक (IG) अभिषेक शांडिल्य ने कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान IG शांडिल्य ने कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थागत तैयारियों का विस्तार से जायजा लेते हुए हेलीपैड, सभा स्थल, आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मंच व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
IG शांडिल्य ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष जोर देते हुए कहा कि वीआईपी सुरक्षा, आम नागरिकों की सुविधा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, निगरानी व्यवस्था और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की वैकल्पिक योजना की भी समीक्षा की।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन सभी विभागों के समन्वय से तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अतिथियों के आगमन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी।




