
कबीरधाम। कबीरधाम जिला के केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा मंगलवार रात्रि को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के दोनों डी आई देवेंद्र ध्रुव एवं सुखनंदन धुर्वे के साथ दवाई विक्रेता संघ के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बीते वर्ष 2025 के कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा वर्ष 2026 के स्वागत में एक-दूसरे को शुभकामनाएँ भी दी गईं। कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा उद्बोधन दिया गया, जिसमें संगठन को और सुदृढ़ करने के लिए सुझाव एवं दिशा-निर्देश प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर दवाई विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल दानी, सचिन, अमित बरडिया, उपाध्यक्ष एवं संयोजक चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष डेविड खत्री सहित जिले के सभी केमिस्ट एवं दवा विक्रेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई दी और आगामी वर्ष में संगठन की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर सहमति बनी।





