नेशनल हाईवे-130A पर 64.80 करोड़ की स्वीकृति, पंडरिया-पोंड़ी समेत 4 स्थानों पर बनेगी सड़क और नाली

ब्रजेश गुप्ता
पंडरिया/पोंड़ी। स्थानीय निवासियों के लिए राहत की खबर है। लगभग 17 साल बाद पंडरिया व ग्राम पोंड़ी सहित तखतपुर और मुंगेली के रिहायशी क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग-130A पर सड़क एवं नाली निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राज्य शासन ने 64.80 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाले टेंडर को मंजूरी दे दी है और आदेश मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र रायपुर को जारी कर दिया गया है।
स्वीकृत परियोजना के तहत चार स्थानों पर कुल 15 किमी से अधिक लंबाई में सीसी रोड, नाली तथा डामरीकृत सड़क का निर्माण होगा। पंडरिया में 4.55 किमी और पोंड़ी में 1.59 किमी हिस्से में कार्य कराया जाएगा। विभाग के अनुसार जल्द टेंडर जारी कर निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।
17 वर्ष बाद मिल रही सुविधा 2008-09 में सड़क निर्माण के बाद पंडरिया क्षेत्र में केवल एक बार 2016-17 में मरम्मत हुई थी, जिसके बाद स्थिति लगातार बिगड़ती गई। वर्तमान में सड़क पर बड़े गड्ढों व धूल के कारण लोगों को परेशानी होती है, बारिश में यातायात और कठिन हो जाता है।
बाइपास से भारी वाहनों का दबाव कम होगा पंडरिया और पोंड़ी में बाइपास निर्माण कार्य जारी है। पोंड़ी बाइपास सिल्हाटी-उसलापुर-प्रभाटोला होते हुए कवर्धा-जबलपुर हाईवे से जुड़ेगा, जबकि पंडरिया बाइपास रेहूंटा से मंझोली होते हुए कवर्धा रोड पुल के पास जुड़ेगा। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।
क्यों जरूरी था प्रोजेक्ट खराब सड़क के कारण स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों व आम नागरिकों को असुविधा हो रही थी। ट्रैफिक दबाव और गड्ढों के चलते दुर्घटनाएं भी हुईं, इसलिए सड़क निर्माण परियोजना को अत्यंत आवश्यक माना गया।





